रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। अचानक होने लगी पक्षियों की मौत, ग्रामीण बोले- एक एक कर पेड़ों से गिर रहे हैं पक्षी विकासखंड पूरा बाजार के जलालुद्दीन नगर गांव के बाग में लग भग सैकड़ो पक्षियों की मौत हो गई। घटना के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सुबह तक लग गया पेड़ों के नीचे मृत पक्षियों का ढेर पूरा बाजार अयोध्या विकासखंड पूरा बाजार के जलालुद्दीन नगर गांव के बाग में शनिवार शाम से रविवार की सुबह तक सैकड़ो से अधिक कौवा पक्षी की मौत का मामला सामने आया है।यहां के ग्रामीणों का कहना है कि, पेड़ों पर बैठे कौवा अचानक ही एक-एक कर नीचे गिरने लगे, जिन्हें देखा, तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। कौवा पक्षी की मौत का सिलसिला रात भर जारी रहा और सुबह होने तक गांव के कई पेड़ों के नीचे मृत पक्षियों का ढेर लग गया। ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पशु चिकित्सा अधिकारी पूरा रविंद्र यादव मौके पर पहुंच कर देखा तो बताया कि यह किसी जहरीला पदार्थ खाने से मृतक जंतु के मांस खाने से हो सकता है। गांव के लोगों का कहना है कि, रोजाना दिन में पक्षी अपने भोजन के लिये निकल पड़ते हैं और रात होते ही अपने अपने पेड़ों पर लौट आते हैं।शनिवार शाम को भी ऐसा ही हुआ होगा। लेकिन, देर शाम के बाद से ही पक्षियों की चहचहाहट के बीच इसका जमीन पर गिरना शुरु हो गया था। रात भर ये पक्षी इसी तरह एक एक करके पेड़ से गिरते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि, रविवार सुबह तक यहां सौ से अधिका पक्षियों की मौत हो चुकी थी। अचानक इस तरह पक्षियों की मौत होने से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। फिलहाल, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा बताया गया इस तरह एक साथ हुई इतनी पक्षियों की मौत का कारण जांच से ही पता चलेगा। ये भी हो सकती है चिड़ियों की मौत की वजह
वहीं, दूसरी तरफ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारीअयोध्या डॉ जगदीश सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टि में यही लग रहा है की मरे हुए जानवरों का विषैला मांस खा लेने की वजह से पक्षियों की मृत्यु हो रही है ये स्पष्ट है कि,पुरा बाजार में अचानक एक साथ इतनी संख्या में पक्षियों की मौत हुई है। ये पक्षी किस कारण से मरे इसकी जांच की जा रही है।