रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। मुजफ्फरनगर में बड़ा हादसा: 12 दुकानों को जैक से उठाने के दौरान लिंटर गिरा, एक मजदूर की मौत, छह घायल मुजफ्फरनगर जनपद के तालडा गांव में दो मंजिला बारह दुकानों को जैक लगाकर ऊपर उठाया जा रहा था। इसी दौरान लिंटर गिर गया। मलबे में कई लोग दबे हैं। एक व्यक्ति को मृत व छह लोगों को घायल हालत में बाहर निकाला गया है। दमकल विभाग टीम व ग्रामीण मलबे में दबे अन्य लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में जुटे हैं। एसएसपी अभिषेक सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।