रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में अमरोहा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली विधानसभा अमरोहा गढ़मुक्तेश्वर के कुछ कुछ गांव में दानिश अली इंडिया गठबंधन प्रत्याशी से लोग काफी नाराज होते हुए नजर आए जिन्होंने पोस्ट डाली है कि इस गांव में दानिश अली का आना सख्त मना है अगर दानिश अली इस गांव में आए तो वह अपनी जान माल की सुरक्षा स्वयं रक्षा करें सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि दानिश अली ने कुछ समय पहले गरीब जनता से कुछ वादे किए थे जो कि अभी तक पूरा न होने की वजह से जनता में काफी रोष है इसीलिए एक पोस्ट एक गांव के ग्राम वासियों ने अपने गेट पर लगाकर दर्शाया है कि दानिश अली कभी इस गांव में ना आए देखते हैं क्या दानिश अली पिछले इन वादों को कर पाएंगे पूरा या जनता को देंगे खुशी या सदैव ऐसे ही जनता रहेगी नाराज दानिश अली से जनता काफी नाराज है मिली है सूत्रों से जानकारी मिली है कि दानिश अली कभी नहीं उतरते अपने वादों पर खर तो अब कैसे बन सकती है इंडिया गठबंधन की सरकार
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …