रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।।जनपद हापुड़ में अब महिला घर में सुरक्षित नहीं है एक दबंग युवक ने महिला से की बदतमीजी और दी गंदी गंदी गालियां और महिला सहित पूरे परिवार को जान से मारने की दी धमकी। यह युवक एक बार पहले भी सुर्खियों में रहा है अवैध उघाई के मामले में। और इसके खिलाफ नगर कोतवाली में भी है रंगदारी मांगने के मुकदमे दर्ज। रवि पाल नमक युवक ने पड़ोस में रह रही महिला के घर में घुसकर महिला से की बदतमीजी और गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर हुआ फरार। महिला ने कई बार डायल किया 112 जो की रहा फ्लोप फिर एक बार ट्राई करने पर हुई डायल 112 पर बात। साथ ही महिला ने थाने में दबंग युवक के खिलाफ दी तहरीर।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …