रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई हापुड के तत्वाधान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष सुमन त्यागी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ग्राम सबली पहुंचा जहां पर किसान ओमदत्त त्यागी के बेटे मनुप्रिया त्यागी को तिरंगा पटका पहनकर व सम्मान पत्र सम्मानित भेट कर सम्मानित किया मनुप्रिय ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद हापुड़ का नाम रोशन किया है मनुप्रिय त्यागी की यूपीएससी परीक्षा में 572वीं रैंक आई है। जिसके बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई सम्मानित करने वालों में संस्था के प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी जिला सचिव मुकेश प्रजापति जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी युवा कमांड के जिला अध्यक्ष तरुण ध्यानी महिला ब्रिगेड की जिला उपाध्यक्ष नताशा त्यागी जिला सचिव प्राची खुल्लर रामनिवास बालिका इंटर कालेज के प्रबंधक हरिराज सिंह,गायत्री परिवार के सुधीर त्यागी भाकियू अराजनैतिक के राधेलाल त्यागी त्यागी समाज के निखिल त्यागी अहाते मौजूद रहे