रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। जिला सैनिक बंधु हापुड़ एवं पूर्व सैनिकों द्बारा मतदाता जागरूकता अभियान। ए टी एम एस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट हापुड़ के चेयरमैन श्री नरेन्द्र अग्रवाल जी के सहयोग से जिला सैनिक बंधु हापुड़ के उपाध्यक्ष वारंट आफिसर मनबीर ( से नि) के नेतृत्व में हापुड़ स्थित एक टी एम एस कालिज में पूर्व सैनिकों , कालिज स्टाफ व छात्रों मतदान का महत्व बताते हुए वारंट आफिसर मनबीर सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल 2024 को मतदान कर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी करें। इस अवसर पर चैयरमेन श्री नरेन्द्र अग्रवाल जी ने अपने सम्बोधन में पूर्व सैनिकों से कहा कि आपकी राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका है, अपने सेवा काल में आपने देश की रक्षा की है, र्निवाचन के समय आपका कर्तव्य है कि स्वयं मतदान करने के साथ ही आम जनता को मतदान के लिए जागरूक करें। अन्य वक्ता कैप्टन राजेश चौधरी, कैप्टन गोपीचंद, हवलदार शाहिद व हवलदार के पी सिंह ने भी मतदान का महत्व बताते हुए मतदान की अपील की। इस अवसर पर भारी संख्या में पूर्व सैनिक, कालिज स्टाफ व छात्र उपस्थित रहे।