रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। हापुड़ में रिहान पब्लिक स्कूल ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर निकाल हापुड़ में शोभायात्रा यह यात्रा हापुड़ के कई हिशो में डिजे के साथ निकाली गई यह यात्रा इस शोभा यात्रा में रिहान पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नाच कूद अपनी अपनी प्रतिभाएं दिखाई यह यात्रा रिहान पब्लिक स्कूल से चलकर तहसील चोपड़ा से होती हुई चंडी रोड माता के दरबार पर प्रस्थान की गई इस यात्रा में भारी पुलिस बल के साथ यह यात्रा श्री चंडी मां मंदिर के दरबार में प्रस्थान की गई यात्रा में मां की चौकी भी सजाई गई और मां के भक्तों ने मां की चौकी को कंधों से उठाकर मां के दरबार में प्रस्थान की गई