रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। नए भारत के शिल्पी, ‘विकसित भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना को साकार करने हेतु अहर्निश प्रयास कर रहे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ आज वासुदेव तीर्थ की पावन धरा अमरोहा लोक सभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन को संबोधित करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री जी ने पूरी मजबूती के साथ देश को दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने का कार्य किया है। जनता का विश्वास एक बार फिर मोदी जी के साथ है। अपार स्नेह एवं समर्थन के लिए आभार अमरोहा वासियो!
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …