रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। आदिल सिद्दीकी लोकसभा मेरठ हापुर प्रभारी अल्पसंख्यक स्नेह संवाद लोकसभा प्रभारी ने छोड़ी BJP, लेकिन सपा को किया ज्वाइन; 13 अन्य पदाधिकारी ने कहा ने – ‘ आदिल सिद्दीकी जहां जाएंगे वे भी वहीं जाएंगे’ आदिल सिद्दीकी ने BJP/अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच जनपद हापुड़ से इस्तीफा दे दिया है। व सपा में शामिल होंगे। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बबलू प्रधान के नेतृत्व में और समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जावेद की मेहनत पर आज समाजवादी पार्टी के मेरठ हापुर लोकसभा प्रभारी पूर्व एमएलसी राकेश यादव संजय गहलोत जिला अध्यक्ष युवजन सभा आदिल सिद्दीकी को युवजनसभा के महासचिव का पद देकर समाजवादी पार्टी को ज्वाइन कराया और मनोनीत किया को ज्वाइन किया है। आदिल सिद्दीकी लोकसभा मेरठ हापुर प्रभारी अल्पसंख्यक स्नेह संवाद लोकसभा प्रभारी ने छोड़ी BJP, लेकिन सपा को किया ज्वाइन; 13 अन्य पदाधिकारी ने कहा ने – ‘ आदिल सिद्दीकी जहां जाएंगे वे भी वहीं जाएंगे’ आदिल सिद्दीकी ने BJP/अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच जनपद हापुड़ से इस्तीफा दे दिया है। व सपा में शामिल होंगे। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बबलू प्रधान के नेतृत्व में और समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जावेद की मेहनत पर आज समाजवादी पार्टी के मेरठ हापुर लोकसभा प्रभारी पूर्व एमएलसी राकेश यादव संजय गहलोत जिला अध्यक्ष युवजन सभा आदिल सिद्दीकी को युवजनसभा के महासचिव का पद देकर समाजवादी पार्टी को ज्वाइन कराया और मनोनीत किया को ज्वाइन किया है। आदिल सिद्दीकी ने पसमांदा मुस्लिम जिलाध्यक्ष जनपद हापुड़ पद को संभाल रखा था। आदिल सिद्दीकी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बीच अपनी जिम्मेदारियों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया। आदिल सिद्दीकी ने कहा कि अब मैं समाजवादी पार्टी की विचारधारा से जुड़ गया हूं और अब इंडिया गठबंधन देश में चल रहा है लोकसभा चुनाव में मेहनत करेंगे और इंडिया गठबंधन को जीतने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे और भाजपा को हराएंगे इधर, एक बयान में महिला जिला अध्यक्ष इबा खान ने भी दावा किया है कि मेरठ हापुर’लोकसभा में अब चीजें बदल जाएंगी’ और ‘आदिल सिद्दीकी जिस भी पार्टी में शामिल होंगे उसे मजबूत करेंगे’। उन्होंने कहा, ‘अभी तक जो भी अव्यवस्था थी, उसे सही जगह पर लगाया जाएगा। उत्तर प्रदेश विकास की ओर है। इबा खान ने कहा कि आदिल सिद्दीकी जी जो भी निर्णय लेंगे हम उसके साथ हैं।’ आदिल सिद्दीकी ने पसमांदा मुस्लिम जिलाध्यक्ष जनपद हापुड़ पद को संभाल रखा था। आदिल सिद्दीकी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बीच अपनी जिम्मेदारियों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया। आदिल सिद्दीकी ने कहा कि अब मैं समाजवादी पार्टी की विचारधारा से जुड़ गया हूं और अब इंडिया गठबंधन देश में चल रहा है लोकसभा चुनाव में मेहनत करेंगे और इंडिया गठबंधन को जीतने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे और भाजपा को हराएंगे इधर, एक बयान में महिला जिला अध्यक्ष इबा खान ने भी दावा किया है कि मेरठ हापुर’लोकसभा में अब चीजें बदल जाएंगी’ और ‘आदिल सिद्दीकी जिस भी पार्टी में शामिल होंगे उसे मजबूत करेंगे’। उन्होंने कहा, ‘अभी तक जो भी अव्यवस्था थी, उसे सही जगह पर लगाया जाएगा। उत्तर प्रदेश विकास की ओर है। इबा खान ने कहा कि आदिल सिद्दीकी जी जो भी निर्णय लेंगे हम उसके साथ हैं।’
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …