रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण सचिव द्वारा पिलखुवा पुलिस को लिखी चिट्ठी अभी तक मुकदमा कायम नही हुआ नही हुई कोई कारवाई अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई सील तोड़ने के बावजूद मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ साथ ही होटल को सील तोड़ने के उपरांत (बाद) भी होटल को दोबारा सील भी नही किया गया क्योंकि होटल संचालक राजनीति से जुड़े लोग हैं जिस कारण अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है शिकायतकर्ता की शिकायत को दवाया जा रहा है और शिकायत पर खानापूर्ति की रूपरेखा बनाई जा रही है आखिर ऐसी क्या वजय क्यों अभी तक 15 दिन बीत गए मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और होटल के अंदर स्वयं बैठकर आए जिस होटल को सील किया गया था विभाग द्वारा उस होटल को स्वयं देखकर आए हैं और अधिकारियों द्वारा बताया गया उसकी सील तक गायब अभी तक कार्रवाई कोई नहीं हुई