रिपोर्ट :- राजेश श्रीवास्तव कानपुर सिटी ।। कानपुर_सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को पुलिस ने पनकी मंदिर में ही रोका मौके पर एडीसीपी अंकित शर्मा पहुंची सपा विधायक ने एडीसीपी अंकित शर्मा को सौपा अपना मांग पत्र सपा विधायक ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप सपा विधायक ने पुलिस पर मोबाइल से वीडियो डिलीट करने का लगाया आरोप
कानपुर ब्रेकिंग विधायक अमिताभ, गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा का पुलिस से झड़प का मामला कुछ ही देर में पनकी मंदिर पहुंचेंगे अमिताभ बाजपेई मंदिर में दर्शन के बाद पनकी थाने में देंगे गिरफ्तारी बजरंग दल ने की अमिताभ के विरोध की तैयारी बजरंग दल कार्यकर्ता कृष्णा तिवारी हाऊस अरेस्ट
कानपुर ब्रेकिंग नवीन मार्केट में फुटवियर कारोबारी राजू को मारी गई चाकू। 24 घंटे नवीन मार्केट में मौजूद रहते है चौकी इंचार्ज प्रेम प्रकाश मिश्र। फिर भी हो गई चाकूबाजी। ब्याज के रुपिया के विवाद को लेकर हुआ था हमलवार और कारोबारी में विवाद। सिर्फ दुकानदारों से वसूली में दिन भर व्यस्त रहते है चौकी प्रभारी। कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना। घायल को इलाज के लिए उर्सला हॉस्पिटल ले जाया गया।