रिपोर्ट :- आर.के. विश्वकर्मा सहारनपुर।। रामलला के दर्शन से अभिभूत महिला ने दान किया दो किलो सोने के जेवर रामजन्म भूमि पर भव्य निर्माण में देश- विदेश के तमाम भक्त आस्था और श्रद्धा भाव में कुछ न कुछ समर्पित कर रहे हैं। इसी क्रम में रामनवमी पर भव्य राम मंदिर में रामलला का दर्शन करने पहुंची दिल्ली की एक महिला भावुक हो गई और अपने सोने के सभी आभूषणों को उतार कर प्रभु को समर्पित कर दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रामलला के पुजारी प्रेम चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। राम नवमी पर दर्शन करने के दौरान महिला रामलला को देख कर रोने लगी और फिर श्रृंगार में पहने सभी जेवर को उतार कर एक थाली में रख दिया जो लगभग दो किलो थे, और वहां से चली गई।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …