रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। SO साहब से एक पुलिस कांस्टेबल छुट्टी की जायज फरियाद करता है, जिसमें कारण दिया गया था कि संबधित कांस्टेबल की पत्नी डिलिवरी हेतु अस्पताल में एडमिट है. लेकिन कप्तान साहब के आदेशानुसार SO द्वारा कांस्टेबल को घर जाने की छुट्टी नहीं दी जाती है. इसी बीच कांस्टेबल विकास निर्मल की पत्नी एवं नवजात बच्ची की दुखद मौत हो जाती है. अंत में कांस्टेबल ने कप्तान से लगाई गुहार तब कहीं जाकर कांस्टेबल अपने गृह जनपद मैनपुरी के लिए निकलता है जहां उसकी मासूम नवजात बच्ची और उसकी पत्नी दोनों मृत पड़े हुए हैं. इस घटना से पता चलता है कि विभागों में नैतिकता का स्तर क्या है. हम एक इंसान के नाते कितना नीचे गिर रहे हैं. मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. क्या विभाग कोई एक कारण बता सकता है जिम्मेदार कप्तान और SO पर हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज होना चाहिए? अब सब ठीक है उस कांस्टेबल ने अपना परिवार खो दिया अब वो आराम से ड्यूटी करेगा. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की क्यूँ न हो. मामले में लीपापोती जारी.
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …