रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। वापस लौट रहे बारातियों के साथ चमारीखेडा टोल प्लाजा पर मार-पीट फतेहपुर थाना पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप देर शाम टोल कर्मियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज, कार्रवाई शुरू छुटमलपुर थाना फतेहपुर क्षेत्र के टोल प्लाजा चमारीखेड़ा पर कार्यरत कर्मियों की गुंडागर्दी चरम सीमा पर है। खुलेतौर पर फतेहपुर पुलिस के संरक्षण में पल रहे टोलगुंडे आए दिन राहगीरों के साथ दुर्व्यव्हार व मारपीट करते रहते हैं लेकिन फतेहपुर पुलिस इन पर कार्रवाई करने की बजाए इनके मदद करने में लगी रहती है। इसके पीछे क्या कारण हैं यह तो पुलिस और टोलगुंडे ही जानते होंगे। ऐसा ही एक मामला कल शनिवार को प्रकाश में आया है जिसमें टोल गुण्डों ने बारात से लौट रहे हरोड़ा के 3 लोगों के सिर फाड़ दिए। हालाकि मारपीट करने वाले 4 टोलकर्मियों के सिर में भी चोट आई है।
चर्चा यह है कि अब यहीं से इन टोलगुण्डों पर फतेहपुर पुलिस की कृपा शुरू होती है। एसओ फतेहपुर ने टोल कर्मियों की तहरीर लेते हुए उनका मैडिकल कराने के साथ ही मुकदमा भी दर्ज कर लिया। लेकिन दुसरे पक्ष की कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि पहले उन्हें मेडिकल कि चिक दे दी गई थी लेकिन कुछ ही देर बाद चिक वापस ले ली गई। एसओ की इस एक पक्षीय कार्रवाई से खुश टोल कर्मियों ने पीड़ितों के साथ वापस लौट रहे मुजाहिदपुर शेखूपुर के प्रधान मोहम्मद आजम पर न केवल लाठी डंडो से हमला किया बल्कि गाडी को भी नुकसान पहुंचाया है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मार-पीट की विडियो के आधार पर टोल कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, प्रभावी कार्यवाही के लिए धर-पकड़ जारी है।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …