रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। लखनऊ/Stf यूपी Stf को मिली बड़ी सफलता दिनांक 17 व 18 फरवरी-2023 को हुई उ0प्र0 आरक्षी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट करने वालें गैंग के 01 सदस्य को किया गिरफ्तार Stf द्वारा पकड़ा गया अभ्युक्त विक्रम पहल पुत्र कंवर सिंह नि0 ग्राम बराह खुर्द, थाना जींद, जिला जींद, हरियाणा का रहने वाला है पकड़े गए अभ्युक्त के पास से Stf को कई अहम कागज़ात हुवे बरामद Stf ने अभ्युक्त विक्रम पहल को पेरीफैरल एक्सपे्रस-वे स्थित खेकडा फ्लाई ओवर के नीचे थाना खेकडा जनपद बागपत से किया गिरफ्तार
यूपी Stf ने फ़र्ज़ी दस्तावेज बनाकर न्यायालय से अभ्युक्तो की जमानत कराने वाले गैंग के 7 लोगो को किया गिरफ्तार Stf द्वारा पकड़े गए अभ्युक्त मयंक, सुनील, मोहित, प्रहलाद, बंटी उर्फ उमाशंकर, मेराज, अश्वनी Stf ने सभी अभ्युक्तो को जनपद आगरा के अलग अलग जगहों से किया गिरफ्तार