रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी की एक और बड़ी कार्यवाही सामने आई है एसडीएम बुढाना मोनालिसा ने प्लास्टिक जला रहे ईट भट्टे पर मारा छापा बिना रेगुलेटिंग फीस जमा किये तथा प्लास्टिक जलाकर अवैध रूप से चल रहे ईट भट्टे को एसडीएम बुढाना मोनालिसा ने छापा मारकर पकड़ा, मौके पर प्रदूषण व खनन विभाग की टीम बुलाई गई अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) मुज़फ्फरनगर श्री गजेंद्र कुमार जी को को सूचना दी गयी जिले से टीम आ रही प्लास्टिक जला रहे भट्टे पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी