रिपोर्ट :- राजेश श्रीवास्तव कानपुर सिटी ।। सस्पेंड संविदा कर्मियों से केस्को के अधिकारी करवा रहे काम बर्रा 8 केस्को के तहत रामगोपाल चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया जब 11 हजार वोल्टेज की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक सस्पेंड संविदा कर्मी बुरी तरह से झुलस गया और नीचे आ गिरा,जिसका नाम अनिकेत है इस हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई सबसे बड़ा सवाल इस हादसे के पीछे जो शख्स इस हादसे में घायल हुआ है उसे कुछ साल पहले सस्पेंड कर दिया गया था क्या अधिकारियों की शह पर सस्पेंड संविदा कर्मचारी कर रहे काम इस हादसे के बारे एसडीओ गुजैनी से बात की तो उन्होंने कहा कि इस बात की जाँच की जाएगी कि आखिर सस्पेंड कर्मचारी गैंग के साथ किसलिए चल रहा था और लाइनमैन और दो हेल्पर होने के बाद भी उससे क्यों काम करवाया जा रहा था सवाल तो बहुत है सभी सवालों के जवाब और केस्को में चलने वाले गैंग में शामिल लोगों का जल्द ही खुलासा
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …