रिपोर्ट :- आर.के. विश्वकर्मा सहारनपुर।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा के दिशा निर्देश पर,स्कूल कालेजों के प्राचार्य व प्रबंधको को मिला पुलिस से सम्मान लोकसभा चुनाव 2024 सकुशल सम्पन्न होने व अर्ध सैनिक बलों की वापसी के बाद पुलिस ने किए कालेज प्रबंधक, प्राचार्य सम्मानित थाना तीतरों क्षेत्र एवम थाना बड़गांव,थाना रामपुर मनिहारान व थाना गंगौह क्षेत्र स्थित विभिन्न स्कूल कालेजों में की गई थी अर्ध सैनिक बलों की रूकने की व्यवस्था थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह एवम थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा,थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा एवम थाना गंगौह प्रभारी एचएनसिंह ने कालेज प्रबंधको को मिठाई खिलाकर स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित अभी हाल ही में अर्ध सैनिक बलों की देखरेख में जनपद सहारनपुर में सकुशल संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूल कालेजों में रूके अर्ध सैनिक बलों की वापसी होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा के कुशल निर्देशन में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा स्कूल कालेजों के प्राचार्य व प्रबंधको को मिठाई खिलाकर स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।इस मोके पर स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद भी अदा किया गया।आपको बता दें,कि थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने स्वम अपनी पुलिस टीम के साथ तीतरों क्षेत्र के ब्राइट होम इंटरनेशनल स्कूल पहुंचकर यहा के प्राचार्य व प्रबंधक को मिठाई खिलाकर स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उन्होंने कहा,कि लोकसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बाहर से आए अर्ध सैनिक बलो को अपने कालेज में रूकने की जो व्यवस्था आपके द्वारा की गई,वह बेहद ही सराहनीय योग्य रही, चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने में आपका भी एक बड़ा योगदान रहा,आप सभी का मे दिल से धन्यवाद अदा करता हुं।इधर थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा ने भी अपनी पुलिस टीम के साथ जनता इंटर कालेज अम्बेहटा चांद में विपिन चंद,,महाराणा प्रताप इंटर कालेज शिमलाना के दुष्यंत एवम दिव्या पब्लिक स्कूल बड़गांव की श्रीमति जीवा चौधरी को सबसे पहले मिठाई खिलाकर व उसके बाद स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा इंस्पेक्टर संजीव शर्मा ने कहा,लोकसभा चुनाव के दौरान जो सहयोग अर्ध सैनिक बलों के रूकने मे स्कूल प्रबंधन का मिला,उसकी जितनी भी तारीफ की जाए बेहद ही कम है।उन्होंने सभी का दिल से सभी का आभार व्यक्त किया।जबकि थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने भी अपनी पुलिस टीम के साथ एक स्कूल में पहुंचकर स्कूल के प्राचार्य व प्रबंधक को स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।और यही नहीं थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह ने भी श्री जगन्नाथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज पहुंचकर यहां के प्राचार्य व प्रबंधक को स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।आपको बता दें,कि लगभग जनपद भर के थाना प्रभारी अर्ध सैनिक बलों की वापसी के बाद स्कूल कालेजों में गये तथा वहां की प्रबंधन कमेटी को सम्मानित किया।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …