रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। आज दिनांक 24/4/2024 दिन बुधवार को समाजवादी पार्टी द्वारा एक व्यापारी चर्चा का आयोजन रॉयल प्लेस, रेल्वे रोड, हापुड़ में आयोजित किया गया जिसमें उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं व्यापरियों को चाय पर आमंत्रित किया गया जिसमें सासंद प्रत्याशी भाई ब्लॉक प्रमुख श्री राजन वर्मा जी का व्यापरियों ने स्वागत किया और समर्थन देने की अपील की जिसमें उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वालों) ने कहा जो भी राजनीतिक दल व्यापारी समस्याओं को हल करेगा व्यापारी उसी को वोट करेंगे जिले मे धिड़खेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया को हापुड़ में लाने की मांग, जिले मे चल रहे 60 कि0मी0 के अंदर तीन टोल टैक्स को खत्म करने, सिटी लोकल बस चलाने हेतु आदि समस्या प्रमुख है जिसको लेकर व्यापारी बहुत टाइम से लगातार मांग कर रहा है
बैठक मे समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के भाई ब्लॉक प्रमुख श्री राजन वर्मा जी, प्रदेश सचिव एडवोकेट ललित सिंह जी, समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग जी, व्यापारी नेता संजय अग्रवाल जी,प्रदेश सचिव युवा जन सभा पीयूष जी,उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वाले), व्यापार मंडल के पांचो उपाध्यक्ष:-संजय डाबर जी, अमित कुमार (गुड आढ़ती), अंकुर गोयल, योगेन्द्र मोनू जी, विनीत जैन कसेरे, जिला महामंत्री मनीष सिंघल (ट्रक वाले), नगर अध्यक्ष गोरव गोयल (तेल वाले), जिला मंत्री गोविंद कुलभूषण जी,जिला मीडिया प्रभारी दीपक बंसल जी, कार्यकारिणी सदस्य- सुनील जैन (दिगंबर वाले) , राजेश सिंघल( सुन्दर ड्राईक्लीनर्ज़), विनोद थापर, यशपाल तनेजा, आदि व्यापारी उपस्थित रहे।