रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। हैदराबादः तेलंगाना में इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सात छात्रों ने सुसाइड कर लिया। इनमें से छह लड़कियां थी। पुलिस ने बताया कि रिजल्ट जारी होने के 30 घंटे के भीतर कम से कम सात छात्रों की कथित तौर पर आत्महत्या करने से मौत हो गई।2019 में इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों की घोषणा के बाद पूरे तेलंगाना में कम से कम 22 छात्रों की आत्महत्या से मृत्यु हो गई थी। 4 विषय में फेल होने पर छात्र ने फांसी लगाई पुलिस अधिकारियों ने कहा कि राज्य भर से इस तरह की घटनाएं मिली है। पहला मामला मंचेरियल जिले के तंदूर का है जहां पर 16 वर्षीय एक किशोर ने सुसाइड कर लिया। स्थानीय पुलिस ने कहा कि वह पहले वर्ष में चार विषयों में फेल हो गया था और उसने अपने आवास पर फांसी लगा ली।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …