रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। दिल्ली से आज की बड़ी खबर वॉट्सऐप ने कहा- अगर भारत सरकार ने हमपर दबाव बनाया तो भारत छोड़ देंगे, हम अपने व्हाट्सएप यूजर्स के मैसेज की जानकारी सरकार को नही दे सकते भारत मे नए IT नियमों का विरोध कर रही कंपनी, दिल्ली हाईकोर्ट में चल रहा केस, वॉट्सऐप ने कहा- IT नियम 2021 एन्क्रिप्शन के साथ यूजर्स की गोपनीयता को कमजोर करता है। वॉट्सऐप भारत में सर्विस देना बंद कर सकता है। अगर मजबूर किया गया तो व्हाट्सऐप भारत में प्रभावी रूप से बंद हो जाएगा कंपनी के वकील तेजस कारिया ने कहा कि दुनिया में कहीं और ऐसा कोई नियम नहीं है. यहां तक की ब्राज़ील में भी नहीं. हमें पूरी चेन रखनी होगी और हमें नहीं पता कि कौन से मैसेज को डिक्रिप्ट करने के लिए कहा जाएगा।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …