रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। थाना कैराना पुलिस द्वारा थाना कैराना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खुरगान के जंगल मे हुयी पुलिस मुठभेड़ में 02 गौ- तस्कर घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचे, कारतूस, गौमांस, गौ अवशेष एवं कटान के उपकरण बरामद आज दिनांक 25/26.04.2024 की देर रात पुलिस अधीक्षक शामली के आदेशानुसार गौकशी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस की चैकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खुरगान के जंगल में गौ-तस्कर गौकशी की घटना करने की फिराक में है । इस सूचना पर थाना कैराना पुलिस द्वारा ग्राम खुरगान के जंगल में मतलूब के गेंहू खेत के पास व काठा नदी के किनारे घेराबन्दी कर पुलिस मुठभेड में दो गौ-तस्कर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी । पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में दो गौ-तस्कर घायल हुये हैं तथा गौ-तस्करों की ओर से की गयी फायरिंग में मुख्य आरक्षी बबलू कुमार भी घायल हुए हैं । घायलों को उपचार हेतु सीएचसी कैराना भेजा गया है । मुठभेड में घायल बदमाशों के कब्जे से अवैध 02 तमंचे 315 बोर, 02 खोखा कारतूस व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा गौमांस, गौ अवशेष, एवं कटान के उपकरण बरामद हुये है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम व पता घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1.जमशेद पुत्र जिन्दा निवासी ग्राम खुरगान थाना कैराना जनपद शामली ।
2.इमरान पुत्र नजरू निवासी ग्राम खुरगान थाना कैराना जनपद शामली ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त इमरान उपरोक्तः-
1.मु0अ0सं0 166/2013 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना कैराना जनपद शामली ।
2.मु0अ0सं0 376/2013 110 जी सीआरपीसी थाना कैराना जनपद शामली ।
3.मु0अ0सं0 136/2020 धारा 307 (पुलिस मुठभेंड) भादवि थाना कैराना जनपद शामली ।
4.मु0अ0सं0 137/2020 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना कैराना जनपद शामली ।
बरामदगी का विवरणः-
1.अवैध दो तमंचे 315 बोर, 02 खोखा व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
2.गौमांस 02 कुंतल व गौ अवशेष (खाल,सिंग,खुर) ।
3.पशु कटान के उपकरण (02 कुल्हाडी, 02 रस्से, 06 छुरी) ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.थानाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र कसाना थाना कैराना जनपद शामली ।
2.उ0नि0 श्री सुभाष कुमार थाना कैराना जनपद शामली ।
3.है0का0 नितिन त्यागी थाना कैराना जनपद शामली ।
4.है0का0 बबलू कुमार थाना कैराना जनपद शामली ।
5.है0का0 अनुज कुमार थाना कैराना जनपद शामली ।
6.का0 अरूण थाना कैराना जनपद शामली ।