रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। जनपद हापुड़ में फिर तेंदुवे ने मचाया कोहराम जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर छेत्र में ग्राम चितोड़ा सलारपुर मार्ग कि घटना जहां पर चार लोगों को किया तेंदवे ने बुरी तरह घायल चारों घायलों का गढ़मुक्तेश्वर सरकारी अस्पताल में चल रहा है इलाज घायलों के नाम पीयूष चौहान पुत्र पप्पू सिंह व दुष्यंत सिंह पुत्र फूल सिंह व योगेंद्र सिंह पुत्र होशियार सिंह व नितिन चौहान पुत्र धर्मपाल सिंह ग्राम निवासी चित्तौड़ा सलारपुर के बताया जा रहा हैं