हापुड़ अपडेट।
दिनांक 03-06-2022
जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार आज दिनांक 03.06.2022 गुलावठी, मसूरी रोड़ तहसील धौलाना का निरीक्षण किया गया जिसमें अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, हापुड़ अधिशासी अभियन्ता, उ0प्र0 जल निगम(ग्रामीण), हापुड जिला पंचायत राज अधिकारी, हापुड़ एवं अधिशासी अधिकारी, पिलखुवा मौके पर उपस्थित थे। गांव में जल निकासी न होने के कारण सम्पूर्ण गांव का पानी मेन रोड़ पर आ रहा है जिससे जल-भराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। उक्त के अस्थाई निस्तारण के लिए गांव के तालाब में कच्चा नाला बनाकर पानी का निकास करे, जिससे रोड़ पर जल- भराव की समस्या उत्पन्न न हो। इसके स्थाई निस्तारण हेतु मेन रोड पर 700 से 800 मी0 का नाला बनाया जाये। जिससे गांव के पानी से सड़क पर जल-भराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
रिपोर्ट : सचिन कुमार एंड विशाल शर्मा ।।