रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी बस अचानक रिवर्स आई और 100 फीट गहरी खाई में गिर गई बस में करीब 40 से 45 लोग थे सवार इंदौर से महाराष्ट्र जा रही रॉयल ट्रेवल्स की बस बुरहानपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के जसोन्दी के पास एक 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी इस बस में करीब 40 से 45 लोग सवार होना बताए गए हैरत की बात यह रही कि यह बस चलते-चलते अचानक रिवर्स आई और 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी शुरुआती दौर में 20 लोगों के घायलों की बात सामने आ रही है, जिन्हें जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया यात्रियों का कहना है कि बस गर्म हो गई थी और घाट होने की वजह से वह चलते-चते रिवर्स आ गई और खाई में गिर गई बस खाई में गिरते ही अफरा-तफरी के साथ चीख-पुकार मच गई और यात्रियों व अन्य लोगों की मदद के जरिए घायलों को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …