रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। ICICI बैंक के 17000 क्रेडिट कार्ड यूजर्स का डाटा लीक, बैंक की लापरवाही ICICI बैंक ने कहा कि हाल ही में जारी किए गए लगभग 17,000 क्रेडिट कार्ड का ब्योरा गलत उपयोगकर्ताओं से जुड़ने का मामला सामने आने के बाद सारे Card Block कर दिए गए हैं। प्राइवेट सेक्टर की अग्रणी बैंकों में शामिल ICICI बैंक में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि 17 हजार से ज्यादा Credit Card यूजर्स का Data Leak हो गया है। आनन-फानन में बैंक द्वारा सभी क्रेडिट कार्ड को Block कर दिया गया है बताया जा रहा है कि ICICI बैंक ने कहा कि हाल ही में जारी किए गए लगभग 17,000 क्रेडिट कार्ड का ब्योरा गलत उपयोगकर्ताओं से जुड़ने का मामला सामने आने के बाद सारे Card Block कर दिए गए हैं। इस मामले में किसी भी कार्ड के किसी दुरुपयोग की सूचना नहीं है। लेकिन, उसने कहा कि ग्राहक को किसी भी तरह का वित्तीय नुकसान होने पर वह उसका मुआवजा देने को तैयार है। 2 दिन पहले से चल रही थी चर्चा Social Media पर बुधवार शाम से ही बैंक की इस गलती को लेकर चर्चा चल रही थी। हालांकि अब इसे सुधार लिया गया है। गलत ‘Maping’ के कारण बैंक का पुराना उपयोगकर्ता नए क्रेडिट कार्ड ग्राहक के बारे में पूरी जानकारी को देख पा रहा था। ICICI बैंक के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस समस्या की चपेट में आए क्रेडिट उसके कुल कार्ड पोर्टफोलियो का केवल 0.1 प्रतिशत हैं। इन सभी कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया है और ग्राहकों को नये कार्ड जारी किए जाएंगे।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …