रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। गर्लफ़्रैंड ने शादी से इंकार किया तो BF ने रस्सी से जकड़कर किया रेप… दोनो गालो पर लोहे की गर्म रॉड से लिखा अपना नाम AMAN लखीमपुर-खीरी:- से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका के शादी से इंकार करने पर प्रेमी ने खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला।सिरफिरे प्रेमी ने हाथ पैर बांधकर रेप किया और इसके बाद गुस्से में प्रेमिका के गाल पर लोहे की गर्म रॉड से जबरन अपना नाम AMAN लिख दिया। धौरहरा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले अमन नाम के लड़के का अपने ही गांव की एक लड़की से पिछले कई सालों से प्रेम संबंध चल रहा था। लेकिन अभी हाल में जब अमन ने अपनी प्रेमिका से शादी करने की इच्छा जताई तो युवती ने मना कर दिया. इससे अमन भड़क उठा. गुस्से में उसने लोहे की गर्म रॉड से युवती के दोनों गालों पर अपना नाम (AMAN) लिख दिया।पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी युवक अमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है। मगर वह अभी फरार है। पुलिस कारवाई जारी
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …