रिपोर्ट :- राजकुमार श्रीवास्तव जिला प्रभारी।। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान जी की प्रेरणा से आज दिनाँक 27/4/24 को दोपहर 1 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध चार टीबी मरीज को गोद लेकर पोषण सामग्री वितरित की गई।डॉ अनुराग द्वारा पोषण सामग्री में मूंगफली के दाने,चना,गुड़,सत्तू व बॉर्नवीटा का डिब्बा प्रदान किया गया।डॉ अनुराग द्वारा पहली बार जेल में निरुद्ध टीबी मरीज छेदीलाल,राकेश शर्मा,करन, मोहम्मद फैसल को पोषण सामग्री प्रदान की गई है।यह पोषण सामग्री मरीजों के चिकित्सकीय कोर्स पूरे होने तक दी जाएगी।इस अवसर पर जेल चिकित्सक डॉ सतीश चंद्रा,जेल फार्मासिस्ट संजीव कुमार,विजय बहादुर व रामबाबू हेडजेल वार्डर उपस्थित रहे।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …