रिपोर्ट :- राजकुमार श्रीवास्तव जिला प्रभारी।। “बनो देश के भाग्य विधाता,अब जागो प्यारे मतदाता”इस भाव से कि फतेहपुर का कोई भी नागरिक वोट से न छूटे स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सी इंदुमती जी के मार्गदर्शनानुसार कमर कस चुके स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा आज दिनाँक 26/4/24 को प्रातः 11बजे जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान के नेतृत्व में जिला कारागार के बाहर कैदियों से मिलने आए हुए परिजनों के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया क्योंकि बंदियों को मतदान का अधिकार नहीं होता है,अभियान के तहत सर्वप्रथम डॉ अनुराग द्वारा बंदियों से मिलने आए सभी परिजनों को 20 मई को मतदान हेतु जागरूक किया गया एवं सभी नागरिकों,वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को मतदान स्थल तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया तथा सिविजिल एप के बारे में भी जानकारी दी गई।ततपश्चात जेल अधीक्षक द्वारा सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई।फिर जेल अधीक्षक, जेलर सुरेश चंद्रा,स्वीप आइकॉन व परिवहन प्रबन्धक विपिन कुमार अग्रवाल द्वारा सभी परिजनों की कलाई में “मुझे 20 मई को मतदान करना है”की मोहर लगा कर मतदान हेतु प्रेरित किया गया।आज ही स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा युगराज सिंह महाविद्यालय में भी युवाओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया।इस अवसर पर हेड जेल वार्डर सुनील तिवारी,जेल वार्डर पुरुषोत्तम वर्मा उपस्थित रहे।