रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता हुए भ्रष्टाचार से लिफ्त सेटिंग से चलवा रहे अवैध बिल्डिंग का होटल VC साहब व जिलाधिकारी महोदय थोड़ा ध्यान अवर अभियंता के भ्रष्टाचार पर हापुड़ पिलुखवा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता उड़ा रहे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आदेशों की धज्जिया हापुड़ पिलुखवा विकास प्राधिकरण NH~9 दिल्ली रोड़ निजामपुर में चल रहा है एक Oyo Hotel SWEETS & SNACKS अवैध होटल जिस पर सील लगने के बाद भी चल रहा है ये अवैध होटल सूत्रों से पता चला है कि इस होटल से हापुड़ पिलखुआ विकाश प्राधिकरण के अवर अभियंता व सुपरवाइजर की सैटिंग से चल रहा है ये अवैध होटल और सुपरवाइजर व अवर अभियंता ने इस होटल से मोटा पैसा ले रखा है जिस पर अब कोई कार्यवाही करने को त्यार नहीं है सूत्रों के अनुसार अभियन्ता ने और भी निज़ामपुर के आसपास और अवैध कमर्शियल दूकानों का निर्माण करा रहें हैं इन दूकानों पर सिर्फ चालानी कार्रवाई करके अभियन्ता ने अपने नौकरी की जान बचाई है व हापुड़ पिलुखवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष VC साहब को इंजीनियर ने गुमराह करके आदेशो को ताक पर रख कर भ्रष्टाचार अभियंता ने दिल्ली रोड़ पर ऐसे ही अवैध कमर्शियल को अभियंता ने मोटे पैसे लेकर विकसित करा दी हैं जिसमें अभियन्ता किसी भी निमार्ण को लेकर कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। बार-बार खबर प्रकाशित होने के बाद भी अवर अभियंता आंख मुंद करके बैठे हैं हापुड़ पिलुखवा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता इंजीनियर ही हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण को राजस्व का चूना लगाते रहेंगे तो उत्तर प्रदेश योगी सरकार को कैसे राजस्व प्राप्त होगा और इंजीनियर ही सुपरवाइजर से मिलकर योगी सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं जिसमें अभियंताओं के खिलाफ अगर जांच बैठाई जाए तो इंजीनियर अभियंता भ्रष्ट से लिप्त पाए जाएंगे अभियन्ता ने सभी हदें पार कर कमिश्नर महोदय सेल्वा कुमारी के दिए गए आदेशों को भी ताक पर रख दिए हैं अगर इंजीनियर इस अवैध कमर्शियल बिल्डिंग को हापुड पिलखुआ विकास प्राधिकरण को कराई जाए तो करीब कई लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण को हो सकता है पर अभियन्ता ऐसा नहीं करेंगे वह पहले अपनी जेबे भरेंगे और प्राधिकरण को ऐसे ही हानि पहुंचाते रहेंगे सूत्रों से पता चलता है जो हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण में अभियंता के काम को देखता है वो ही सेटिंग करके चला जाता है उन अवैध कच्ची कालोनी व अवैध कॉम्प्लेक्स अवैध दुकानें से अवैध वसूली करके अपनी खाना पूर्ति करके चला जाता है हापुड़ पिलखवा विकास प्राधिकरण के किसी भी अवैध निर्माण व अवैध कच्ची कॉलोनी को लेकर अगर हम कोई भी मुख्यमंत्री पोर्टल पर कंप्लेंट करते हैं तो अवर अभियंता उसमें भी फर्जी रिपोर्ट लगा देते हैं
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …