रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। मुज़फ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन में थाना सिविल लाईन प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह व एसओजी प्रभारी सुभाष अत्रि व निरीक्षक विनय कुमार थाना सिविल लाइन व उपनरिक्षक दीपक चौधरी एसओजी व उनकी टीम की संयुक्त टीम के है0का0 गुरनाम एसओजी व है0का0 सुहैल एसओजी व है0का0 जोगेन्द्र एसओजी व है0का0 सचिन एसओजी व है0का0 अमित एसओजी व है0का0 जितेन्द्र एसओजी व का0 ललित एसओजी व का0 प्रशान्त एसओजी व है0का0 बालकिशन थाना सिविल लाइन व है0का0 आदित्य थाना सिविल लाइन व है0का0 सोविन्द्र थाना सिविल लाइन व का0 विकास थाना सिविल लाइन व का0 पवन कुमार की टीम ने अपराध पर तो लगाम कस ही रहें हैं साथ ही ऐसे ऐसे अपराधियों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखते हैं जो केई कई वर्षों से वांछित 25 हजारी इनामी बदमाश पुरस्कार घोषित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भी भेज रहें हैं और आज भी थाना सिविल लाइन व एसओजी की संयुक्त टीम ने 25 हजारी इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल एवं प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में आज थाना सिविल लाईन पुलिस तथा एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना सिविल लाईन से वांछित, पुलिस अभिरक्षा से फरार तथा 25000/- के पुरस्कार घोषित अभियुक्त को सरवट फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का संक्षिप्त विवरण-अभियुक्त द्वारा थाना भोपा पर पंजीकृत मु0अ0स0-328/12 धारा-413 भादवि में माननीय न्यायालय एडीजे-15 के समक्ष दिनांक 28.11.2023 में आत्मसमर्पण किया था जिसके पश्चात माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को पुलिस कस्टडी में भेजने के आदेश दिये गये थे। इसी दौरान अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था। आज दिनांक 27.04.2024 को थाना सिविल लाइन पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुमित कुमार पुत्र सत्यप्रकाश सिंह निवासी ग्राम रोनीहर्जीपुर थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर हैं।पूछताछ का विवरण-गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह फरार होने के पश्चात पुलिस से बचने के लिए हरिद्वार में रुका था तथा कुछ समय पश्चात वहां से महाराष्ट्र चला गया था। महाराष्ट्र में 03 महीने रहने के बाद वापस हरिद्वार आया। आज दिनांक 27.04.2024 को वह अपनी प्रेमिका से मिलने मुजफ्फरनगर आया था जहां पर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।नोट- गिरफ्तार अभियुक्त सुमित उपरोक्त थाना सिविल लाइन पर पंजीकृत मु0अ0स0- 393/23 धारा- 223,224 भादवि में वांछित तथा 25 हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी है।पकड़े गये अभियुक्त को थाना सिविल लाइन पुलिस ने जेल भेज दिया हैं।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …