रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। *10 मई को मनाया जायेगा भगवान परशूराम जन्मोत्सव व शोभायात्रा ग्राम मुज्जफ्फरा बागड़पुर में * भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव और शोभा यात्रा 10 मई 2024 दिन शुक्रवार को ग्राम मुजफ्फरा बागड़पुर, थाना बाबूगढ़,जनपद हापुड़ में निकाली जाएगी। जिसमें सुबह 8:00 बजे हवन होगा और शोभा यात्रा 10:00 बजे से प्रारंभ होकर 1:00 बजे तक चलेगी l इसमें समाज के सभी वर्ग से लोग शामिल होगें। इसी संदर्भ में अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा संगठन के पदाधिकारियों की बैठक आज 28 अप्रैल 2024 को ग्राम मुजफ्फरा बागड़पुर की गई। जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी व क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के ब्राह्मण बंधु मौजूद रहें। जिसमें मुख्यतः पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पंडित विजेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष हापुड़ पंडित वेद प्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री हापुड़ पंडित मनोहर लाल शर्मा, जिला संयोजक हापुड़ श्री अनुज शर्मा, जिला संरक्षक हापुड़ पंडित मंगू शर्मा, जिला सचिव हापुड़ श्री भगवान शर्मा, जिला संरक्षक हापुड़ पंडित संजय शास्त्री जी, जिला कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा, शिवकुमार शर्मा, आस कुमार शर्मा, योगेंद्र शर्मा, मास्टर आसाराम शर्मा, पंडित ललित शर्मा, आदि बैठक में मौजूद रहे।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …