रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। लखीमपुर खीरी जिले में:- लगातार महिला अपराधों में बढोत्तरी हो रही है ,वजह है पुलिस महिला अपराध करने वाले अपराधियों को संरक्षण दे रही है, ताजा मामला फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहाँ पर एक मनचले ने घासफूस के बाथरूम में नहा रही एक महिला का चोरी छिपे वीडियो बना लिया, उसके बाद मनचला लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से महीनों दुष्कर्म करता रहा , पीड़िता ने जब इसकी शिकायत की तो आरोप है पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय महिला के पति को मारा पीटा व महिला को धक्का देकर मारकर भगा दिया,पीड़िता ने आज इस मामले की शिकायत एसपी ऑफिस में पहुँचकर की है।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …