Breaking News

पुलिस के द्वारा ऐसी बड़ी कार्यवाही से शहर में हर क्षेत्र के अपराधियो के मन में पुलिस का डर व्याप्त होता नजर आएगा

रिपोर्ट :- मोहम्मद सिद्दीकी दफ कानपुर ।। दो बड़े स्तर पर गांजा तस्करों की बरामदगी कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र में सीपी अखिल कुमार के दिशा निर्देशन में डीसीपी सेंट्रल आर एस गौतम के आदेशों का पालन करते हुए थाना प्रभारी सुनील सिंह और उनके सहयोगी पुलिस के द्वारा लोक सभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए ऑपरेशन सुदर्शन से अंतर्रराजीय गांजा तस्करों को काफी मात्रा के साथ पकड़ा गया। चार खंबा कुआं के पास लोक सभा चुनाव को देखते हुए संघन चेकिंग अभियान के चलते पुलिस को गुप्त सूत्रों के आधार से मिली जानकारी अनुसार की दो गांजा तस्कर बैग लिए हुए दादा नगर ढाल पर खड़े है जानकारी होते ही तत्काल प्रभाव से वन्हा मौजूद उप निरीक्षक सुनीत शर्मा, उप निरीक्षक लोकेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल ब्रजपाल सिंह ने सूझ बूझ से उन गांजा तस्करों को धर दबोचा । गांजा तस्करों से पूछताछ में पता चला कि यह लोग अंतर्राजीय तस्कर है जो की जलपायु से 1000 रुपए में खरीद कर दूसरे राज्यों में फुटकर में 12 से 13 हजार रुपए में बेचते थे। गांजा तस्करों ने बताया की इस गांजा को हम कन्नौज में खपाने के लिए जा रहे थे।

(1)गांजा तस्करों के नाम देवेंद्र सिंह जो की बिधूना का रहने वाला बताया गया।
(2)। चंदन यादव जो की रहमतपुर थाना ठठिया कन्नौज का बताया गया।

* शातिर गांजा तस्कर देवेंद्र और चंदन के ऊपर पूर्व में भी कई थानों से अनेकों गंभीर धाराओं में जेल भेजे जा चुके है गांजा तस्करों के पास से लगभग तीस किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार करने में मुख्य रूप से थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह. सर्विलांस टीम के तेज तर्रार उप निरीक्षक सुनीत शर्मा, उप निरीक्षक लोकेंद्र सिंह
👉 उप निरीक्षक गौरव कुमार
👉हेड कांस्टेबल ब्रजपाल सिंह
👉 हेड कांस्टेबल लवकुश मिश्रा
👉 कांस्टेबल शिव कुमार की अहम भूमिका रही।

👉डीसीपी सेंट्रल आर एस गौतम ने अंतर्राजीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 रुपए इनाम देने को बताया।  पुलिस के द्वारा ऐसी बड़ी कार्यवाही से शहर में हर क्षेत्र के अपराधियो और *अवैध मादक पदार्थों को आयात निर्यात करने वाले अपराधियो के मन में पुलिस का डर व्याप्त होता नजर आएगा।

About admin

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!