रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। रीवा में खुलेआम चल रही बिना लाइसेंस के कबाड़ियों की दुकान रीवा।जिले में बिना लाइसेंस के कबाड़ियों की दुकान संचालित है जहां क्षेत्र से हुई चोरियों के समान को खरीदा जाता है। ऐसा भी नहीं इस तरह से काले कारनामों की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं है बल्कि यह जिम्मेदार जानकर भी अंजान बने हुए हैं वहां कबाड़ियों का इस कदर दबदबा है कि बिना लाइसेंस कबाड़ी खुलेआम चोरी का माल खरीदते हैं।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …