रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुहिया हिनौता में मिली एक लावारिश हालत में मोटर सायकल रीवा।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मोटर सायकल क्रमांक- UP 95E 4247 जो ग्राम गुहिया निवासी शशिकुमार शुक्ला के घर के पास कुछ दिनों से लावारिश व संदिग्ध हालत में ख़डी है, मामले कि सूचना सम्बंधित द्वारा बैकुंठपुर थाना पुलिस को दे दी गई है, सूचना कर्ता शशि शुक्ला निवासी हिनौता ने बताया कि विगत दिनों उनके घर मे बाल्मिकी कथा का कार्यक्रम था, इसी दरम्यान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के सामने अपनी बाइक पैशन प्रो बाइक नंबर UP 95E 4247 गाड़ी खड़ी करके चला गया, सर्च करने पर मयंक गुप्ता महोबा के नाम से गाडी का ऑनर बताया जा रहा है, काफ़ी दिन हो गए, जब मोटर सायकल लेने कोई नहीं आया तो उनके द्वारा बैकुंठपुर थाना पुलिस को मामले कि सूचना दे दी गई है।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …