Breaking News

बजायफफ्ती मकान संख्या 118ख फतेहपुर ने 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया

रिपोर्ट :- राजकुमार श्रीवास्तव जिला प्रभारी।। लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 हेतु 49–संसदीय निर्वाचन क्षेत्र फतेहपुर में दिनांक 30 अप्रैल 2024 को कुल–02 नामांकन हुए जिसमें–पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) पार्टी के उम्मीदवार श्री राजबहादुर पुत्र श्री रामविशाल, निवासी–अस्ती बजायफफ्ती मकान संख्या 118ख फतेहपुर ने 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया। विकास इंसाफ पार्टी के उम्मीदवार श्री नीरज पुत्र स्व0 चंद्रपाल, निवासी–महमूदपुर वार्ड नम्बर–10 फतेहपुर ने 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया। साथ ही प्रातः 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक आज 07 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किए एवं जिसका विवरण निम्नानुसार है–अखिल भारतीय परिवार पार्टी के उम्मीदवार श्री नीरज पुत्र श्री राजनारायण, निवासी–चितनपुर गढ़ा , तहसील खागा ने स्वयं 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया। निर्दलीय के उम्मीदवार श्री अजय प्रताप सिंह पुत्र श्री दिवाकर सिंह, निवासी–ग्राम व पोस्ट सैबसी तहसील सदर ने स्वयं 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया। विकास इंसाफ पार्टी के उम्मीदवार श्री नीरज सिंह लोधी पुत्र स्व0 चंद्रपाल, निवासी–महमूदपुर फतेहपुर ने स्वयं 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार श्री नरेश चन्द्र उत्तम पुत्र रोशन लाल उत्तम, निवासी– 74W2 जूही दामोदर नगर बर्रा कानपुर नगर के लिए श्री सुरेन्द्र सिंह पुत्र श्री जगरूप सिंह निवासी–शादीपुर फतेहपुर ने 04 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया। निर्दलीय के उम्मीदवार श्री विनोद कुमार पुत्र श्री सहादेव, निवासी–ग्राम व पोस्ट जयरामपुर गुरगौला तहसील खागा फतेहपुर ने स्वयं 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया।निर्दलीय के उम्मीदवार श्री मो0 तौकीर रजा पुत्र अब्दुल हादी, निवासी सनगांव फतेहपुर ने स्वयं 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया। अखिल भारत हिन्दू महासभा पार्टी के उम्मीदवार श्री नागेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र श्री शिवनारायण गुप्ता, निवासी– सिजौली सिजोदूली फतेहपुर ने 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया।

About admin

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!