रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। नार्थ दिल्ली वेस्ट के महिंद्रा पार्क इलाके मे मेरठ के निवासी युवक जाहिद की चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी गई। जाहिद दिल्ली के जहांगीरपुरी मे रहकर मेकेनिक का काम करता था। परिवार के लोगो ने युवती पर अपने ex BF रवि संग मिलकर हत्या का आरोप लगाया है। रवि की EX कर रही थी जाहिद को डेट मरने वाला जाहिद और हत्यारोपी रवि दोनों अच्छे दोस्त रहे है। रवि की ex गर्लफ्रेंड आजकल जाहिद को डेट कर रही थी। जाहिद और युवती रूम मे थे.. अचानक रवि आया और गेट खुलते ही उसने अपनी Ex GF को जाहिद के रूम मे देखा.. इसी बात पर गुस्साए रवि ने जाहिद को मार डाला.. चाकू छीनने के प्रयास मे रवि भी रक्तरंजित हुआ है.. उसे भी हॉस्पिटल मे एडमिट कराया गया है। हत्या मे रवि के साथ युवती को भी नामज़द कराया गया है। परिवार को पूरा शक है की लड़की ने ही कॉल करके रवि को बुलवाकर हत्या कराई है।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …