Breaking News

भारत माता अभिनंदन संगठन द्वारा एक शाम बाबा भीमराव अंबेडकर के नाम विराट कवि सम्मेलन आयोजित हुआ

रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। बाबा अंबेडकर ने दलितों व सर्व समाज हित कार्य कर राष्ट्र को गौरवान्वित किया:कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ कवि अशोक गोयल पिलखुवा :भारत माता अभिनंदन संगठन जिला अम्बेडकरनगर इकाई द्वारा” डा . भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मदिवस” के उपलक्ष्य में एक बार फिर विशाल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन आयोजित की अध्यक्षता वरिष्ट कवि एवं साहित्यकार श्रीअशोक गोयल ( राष्ट्रीय संगठन मंत्री, भारत माता अभिनंदन संगठन ) ने की। इस विशाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू त्यागी ( हापुड ,प्रधानाचार्य :बेंबो ग्रेव स्कूल हापुड) और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती वीना गोयल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को कवि रामवृक्ष बहादुरपुरी (अध्यक्ष भारत माता अभिनंदन संगठन जिला अम्बेडकरनगर इकाई) ने संचालित किया। कवि सुनीलानंद जयपुरी के सुंदर मां सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई और अपने सुंदर रचनाओं के साथ एक से बढ़कर एक साहित्यकारों ने भाग लेकर इस महोत्सव में चार चांद लगाया। भाग लेने वाले साहित्यकार इस प्रकार हैं-सुनीता छाबड़ा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश ,कवि सुनीलानंद जयपुर राजस्थान,श्रीमती संध्या श्रीवास्तव “सांझ” छतरपुर मध्यप्रदेश ,रमेश कुमार द्विवेदी ,चंचल, सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश,सपना अग्रवाल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश सुमित मानधना गौरव ,सूरत गुजरात,राजेश तिवारी मक्खन, झांसी उत्तर प्रदेश नीतू रानी पुर्णिया बिहार ,राम कुमार प्रजापति अलवर राजस्थान,कवि और गीतकार लालाराम ब्रजवासी डीग राजस्थान,डा. अम्बे कुमारी,बोद्ध गया बिहार ,डॉ सुरेश चतुर्वेदी सुमनेश नमक कटरा भरतपुर राजस्थान ओम प्रकाश द्विवेदी ओम्, पडरौना कुशीनगर आदि।कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार अशोक गोयल ने उपस्थित सभी रचनाकारों का आभार प्रकट किया।

About admin

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!