रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। अयोध्या के सांसद माननीय लल्लू सिंह जी का बहुत ही सराहनीय कार्य बनवारी लाल उम्र 70 साल राम जन्म भूमि दर्शन करने आए थे हार्ट अटैक से उनका मौत हो गया था पिता दूनी राम बाजीगर लाल बनवारी लाल वार्ड नंबर 5 एमडी मेहरवाला हनुमानगढ़ राजस्थान के रहने वाले हैं वह बहुत गरीब आदमी थे उनके पास पैसा ना होने के कारण लाश को राजस्थान ले जाने में असमर्थ थे जब परिवार की मुलाकात अयोध्या के समाजसेवी रितेश मिश्रा से हुआ रितेश मिश्रा ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाया जिला प्रशासन से कोई मदद नहीं मिला फिर रितेश मिश्रा में हार नहीं माना इस पूरे मामले की जानकारी अयोध्या के सेवक माननीय श्री लल्लू सिंह सांसद अयोध्या को अवगत कराया गया उन्होंने तत्काल मामले को संज्ञान लिया श्री राम अस्पताल में हनुमानगढ़ के पुजारी रमेश दास जी को भिजवा करके प्राइवेट शव वाहन करा करके लाश को राजस्थान निशुल्क भेजा गया 24 सौ किलोमीटर जाना आना हुआ इसका खर्चा अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह जी ने 30000 तीस हजार देकर मदद किया अयोध्या राम जन्म भूमि दर्शन करने बहुत दूर दराज से लोग आते हैं जिसमें गरीब अमीर मध्यवर्ग के लोग रहते हैं समस्या तब आती है जब व्यक्ति गरीब रहता है उसके पास पैसा पावर पद नहीं रहता और उसका साथ कोई देता नहीं उत्तर प्रदेश सरकार राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या जिले के जिला अधिकारी आप लोगों से अयोध्या सेवक रितेश मिश्रा निवेदन करता है कि अयोध्या जिले में गरीब आदमी की जब मौत हो जाता है तो लाश को अपने घर ले जाने में असमर्थ रहते हैं आप लोगों के द्वारा इन गरीबों के लिए कोई व्यवस्था बनाई जाए आपकी बड़ी कृपा होगा रितेश मिश्रा
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …