रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। ब्रेकिंग न्यूज़ हापुर क्षेत्र के गांव नान मैं बन रहे पुल निर्माण के दौरान साइड की दीवार की सेटिंग कर रहे अचानक गिरी पुल के साइड की सेटिंग के माध्यम से साइड की दीवार करी जा रही थी जैसे ही बना मसाला सीमेंट डाला गया सेटिंग खिसक जाने से दीवार नहीं बन पाई ज्यादा वजन हो जाने के कारण सेटिंग खिसक गई और मसाला बाहर जा गिरा गनीमत यह रही कोई घटना नहीं हुई पुल का निर्माण कार्य धीरे से चल रहा है गांव के लोगों का आक्रोश है कि इस पुल का कार्य बहुत धीमी चल रहा है रास्ते की सही व्यवस्था न हो जाने के कारण गांव के किसान बहुत परेशान हैं किसानों को अपनी फैसले दूसरे गांव के रास्ते घर लाया जा रहा है क्योंकि इस पुल के निर्माण के दौरान जो रास्ता बनाया गया उसे पे से बग्गी भैंसा नहीं निकाल सकते इसलिए भूसा व अनाज दूसरे गांव के रास्ते घर लाया जा रहा है इस पुल का कार्य बहुत धीमी चल रहा है गांव के लोग का कहना है कि यहां का ठेकेदार कार्य नहीं कर रहा है और करता भी है एक दिन आते हैं चार दिन छुट्टी करते हैं इस पुल के दौरान बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है