रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। 600 किसान शहीद हो गए, शहंशाह घर से नहीं निकले प्रधानमंत्री मोदी पर प्रियंका गांधी का बड़ा हमला कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बनासकांठा, गुजरात में कहा, प्रधानमंत्री मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि ये शहजादे चार हजार किलोमीटर पैदल चले हैं। कन्याकुमारी से कश्मीर तक- आपकी समस्याओं को सुनने के लिए। हमारी बहनों, किसानों, मजदूरों से मिले। पूछा कि हम आपके लिए क्या कर सकते हैं। दूसरी तरफ आपके शहंशाह नरेंद्र मोदी जी- आपने कभी टीवी पर उनको देखा है? एकदम साफ-सुथरा, सफेद कुर्ता, एक दाग नहीं धूल का, वे कैसे समझ पाएंगे आपकी मजदूरी, आपकी खेती, आपका संघर्ष? घर से थोड़ी ही दूर पर आंदोलन करते हुए 600 किसान शहीद हो गए, घर से नहीं निकले। ये है उनकी कार्यशैली!