रिपोर्ट :- राजकुमार श्रीवास्तव जिला प्रभारी।। मामला कानपुर जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दादा नगर फैक्ट्री एरिये का है जहां झांसी से कानपुर की ओर जाने वाली रेलवे लाइन में गुजैनी आई ब्लॉक के पास एक अज्ञात लड़की ने ट्रेन के आंगे कूद कर अपनी जान देदी लड़की की उम्र कम बताई जा रही है वहां मौजूद लोगो ने बताया की 11:45 बजे के लगभग कानपुर से झांसी की ओर जाने वाली रेलवे लाइन में लड़की पैदल पैदल जा रही थी जिस बीच कानपुर की ओर जा रही ट्रेन को देखकर लड़की ट्रेन के सामने पटरियों के बीचों बीच खड़ी हो गई जिसके बाद तेज रफ्तार से चली आ रही ट्रेन ने लड़की को देख हॉर्न बजाया और ट्रेन की रफ्तार को धीमा किया जिसके बाद लड़की पटरियों से हट गई कुछ ही समय बाद ट्रेन के पास आते ही लड़की ट्रेन के आगे अचानक कूद गई जिस कारण लड़की की ट्रेन की टक्कर लगते ही मौके पर मौत हो गई जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की की आस पड़ोस में रह रहे लोगो से उसकी पहचान कराई पहचान ना होने पर लड़की को सील पैक कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा लड़की की अब तक कोई पहचान नहीं हो सकी है अगर इस लड़की के संबंध में किसी को कोई भी जानकारी मिले या हो तो कृपया कर इन नंबरों में कॉल कर सूचना दे
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …