रिपोर्ट :- अभिषेक मौर्य जौनपुर जिला प्रभारी।। जौनपुर.नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के बलुआ घाट मोहल्ले में सोमवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब सैलून में काम करने वाले इरफान की पत्नी की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बलुआ घाट निवासी मोहम्मद इसहाक के पुत्र मोहम्मद इरफान की पत्नी शबीना 28 वर्ष अपने मकान में सुबह से थी जबकि उसके परिजन रन्नो गांव में शादी में शामिल होने गए हुए थे। रन्नो में आज दावते वलीमा था सोमवार की दोपहर में इरफान का भांजा इश्तियाक जब घर पर हेलमेट लेने पहुंचा तो देखा कि शबीना बेड के नीचे पड़ी हुई है और उसकी गर्दन धारदार हथियार से कटी हुई है नीचे पहुंचकर उसके मोहल्ले वालों को सूचना दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने ले लिए हैं वही जमीन पर पड़ा मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।पुलिस का कहना है की जल्दी घटना पर से अनावरण किया जाएगा ।शबीना की शादी हुए 10 वर्ष बीत चुका है और वह भदोही जिले की रहने वाली थी फिलहाल लड़की के परिजनों को सूचना दे दी गई है, और वह भी जौनपुर के लिए तरफ रवाना हो गया है।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …