रिपोर्ट :- अभिषेक मौर्य जौनपुर जिला प्रभारी।। रुपये रिश्वत लेते दारोगा सिपाही गिरफ्तार जौनपुर। एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए धनियाँमऊ चौकी इंचार्ज और एक कांस्टेबल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दरोगा यह घूस विपक्षी के विरोध पर रुके हुए मकान के कार्य को करवाने के लिए ले रहा था। मिली जानकारी के अनुसार बक्शा थाना क्षेत्र सरायहरखू गांव के निवासी जयशंकर ने एंटीकरप्शन टीम से शिकायत किया कि विपक्षी की शिकायत पर मेरे मकान का निर्माण कार्य को पुलिस ने रोक दिया , काम को चालू कराने के लिए धनियाँमऊ पुलिस चौकी के प्रभारी भिल्लूराम रिश्वत मांग रहे है। जिसे संज्ञान में लेते हुए टीम ने आज जाल बिछाकर कर दारोगा भिल्लूराम और कांस्टेबल सूर्यप्रकाश को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …