रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे छिंदवाड़ा जम्मू कश्मीर में कल आंतकवादियों के हमले में शहीद हुए एयरफोर्स के जवान श्री विक्की पहाड़े को अर्पित किया पुष्प चक्र चुनावी दौरे को बदलकर छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ यादव छिंदवाड़ा एयरस्ट्रीप पर पुष्पचक्र अर्पित किया नागपुर से छिंदवाड़ा पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि हमारे बहादुर जवान पर हमें गर्व है जिसने अपने कर्तव्य की बलिवेदी पर मातृ सेवा में अपना सर्वस्व समर्पित किया। जम्मू कश्मीर में कायराना हमला हुआ। जिन्होंने यह हमला किया उनको उसकी कीमत चुकाना पड़ेगी। शहीद को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि देश ऐसे बहादुर जवानों से ही अपनी यात्रा तय करता आया है। हमें अपनी सेना पर गर्व है। यह क्षति अपूरणीय है। राज्य सरकार अपने बहादुर की शहादत को बेकार नहीं जाने देगी। शहीद के बालक की भी चिंता करेंगे।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …