रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में हैड कोस्टेबल शोविन्द्र व हैड कोस्टेबल बालकिशन व हैड कोस्टेबल आदित्य ने की सफलता हासिल मुज़फ्फरनगर।थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जब थाने सिविल लाइन की कमान संभाली हैं तब से अपने कप्तान अभिषेक सिंह एवं जनकसोटी पर खरे उतरते आ रहें हैं और एक के बाद एक बड़े गुडवर्क को अंजाम दे रहें है साथ ही गेंगस्टर जैसे अपराधियों पर भी प्रहार करते हुए गिरफ्तार करके जेल भेज रहें हैं।ओम प्रकाश सिंह ने सराहनीय काम करते हुए उन्होंने पुलिस का मान ओर मनोबल भी बढ़ाया हुआ हैं और आज भी थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम में हैड कोस्टेबल शोविन्द्र व हैड कोस्टेबल बालकिशन व हैड कोस्टेबल आदित्य ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित व फरार गैंगस्टर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल तथा प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह थाना सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियोग मु0अ0सं0- 112/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित गैंगस्टर अभियुक्त शान मौ0 पुत्र भूरे निवासी बृस्पतिबजार कस्बा व थाना निवाडी गाजियाबाद को अभियुक्त के मसकन बृहस्पतिबाजार से गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …