रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। कैराना। सेन्ट आर0 सी0 साइंटिफिक कांवेन्ट स्कूल (10+2) में रेेडक्रॉस डे मनाया गया। विद्यालय में इस दिवस को डॉक्टर दिवस के रूप में भी मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में ही ग्रीटिंग कार्डस बनाये। जिसे छात्र-छात्राओं द्वारा अपने घर के आस-पास या पै्रक्टिस कर रहे फैमिली डॉक्टर को सम्मानित करते हुए सप्रेम भेंट किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने सुन्दर, मनमोहक एवं संदेशात्मक ग्रीटिंग कार्डस बनायें। कक्षा तृतीय में वरदान रूहेला, वैभव प्रथम, परी, सुमैया द्वितीय, राधिका, साया तृतीय, कक्षा चतुर्थ में आराध्या प्रथम, अलमास, अरिशा द्वितीय, कुंज, आरव, अप्सरा तृतीय, कक्षा पंचम में आशीष कुमार प्रथम, अवनी, मायरा द्वितीय, अन्वी, देव तोमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रधानाचार्य यशस्वी पंवार ने स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित एवं उत्साहवर्धन किया तथा विद्यार्थियों को समाज में गरीबों, जरूरतमंदों एवं रोगियों की सहायता करने के लिए प्रेरित किया। हमें चिकित्सकों का सम्मान करना चाहिए। चिकित्सक गंभीर रोग से ग्रस्त रोगी को स्वस्थ जीवन देने का काम करते है। इस अवसर पर अमित तोमर, अजेन्द्र सिंह, अमित कुमार, सचिन कुमार, जोनी चौहान, ममता शर्मा, रेनू चौहान आदि उपस्थित रहे।