रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। मध्य प्रदेश में लगातार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है! आए दिन प्रदेश में बड़े पैमाने पर हादसे में लोगों की जानें जा रही हैं, इसी बीच एक बार फिर तेज रफ्तार की वजह से दो लोगों की मौत हो गई! जबकि घटना में लोगों के घायल होने की खबर है! फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है!दरअसल, घटना झांसी रोड थाना पुलिस क्षेत्र के विक्की फैक्ट्री चौराहे के पास की है! जहां ग्वालियर नगर निगम डिप्टी कमिश्नर के बेटे सहित दो की मौत हो गई! बताया जा रहा है कि शिवपुरी की ओर से आ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई! चार कार सवार मे से 2 की हुई मौके पर ही मौत! डिप्टी कमिश्नर नगर निगम शिशिर श्रीवास्तव के 22 साल के बेटे वारिद श्रीवास्तव की हुई मौत! वारिद के दोस्त ऋषभ सिंह की भी हुई मौत,हादसे में घायल 2 लोगो को अस्पताल में कराया गया भर्ती! पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया! झांसी रोड थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी!
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …