रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। प्रेम कहानी का हुआ दुःखद अंत दरोगा की बेटी का मर्डर कर युवक ने नहर मे कूदकर जान दी.. 6 साल के अफेयर के बाद हुई दिल दहला देने वाली वारदात UK : युवती के प्रेमी ने ही प्रेमिका की हत्या की थी। इसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया। ऋषिकेश के दून राजमार्ग पर मिली लड़की की लाश की पहचान दून कोतवाली मे तैनात दरोगा शिवप्रसाद डबराल की बेटी आरती डबराल के रूप मे हुई। हत्यारोपी टिहरी निवासी शैलेन्द्र ने लड़की का मर्डर करके चीला नहर किनारे दोस्तों संग बैठकर शराब पी और उसके बाद नहर मे कूद गया।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …